Tushant
कल सपने में देखी मैंने एक छोटी सी परी,
सर पर मुकुट और हाथ में छड़ी ।

मैंने कहा बात तो करती जाओ,
मेरे से एक दो घड़ी ।
वो बोली सात समुन्द्र पार जाना है,
जल्दी में हूँ अभी मैं बड़ी ।

अगले वर्ष आऊँगी हो कर मैं बड़ी,
पर तुम्हारे लिए रहूंगी मैं वही... "एक छोटी सी परी" ।